पाकिस्तान ने किया  भारतीय राजनयिक को तलब

Tuesday, Oct 25, 2016 - 05:57 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान ने कामकाजी सीमा पर 'संघर्षविराम उल्लंघन' को लेकर विरोध दर्ज कराते पाकिस्तानी विदेश विभाग ने भारतीय उप-उच्चायुक्त जे.पी. सिंह को तलब किया है । विदेश विभाग ने एक बयान में कहा कि भारतीय बलों द्वारा 23 और 24 अक्तूबर को फुकलियान तथा चापरार सेैक्टरों में कामकाजी सीमा पर अकारण संघर्ष विराम उल्लंघन किए जाने के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया गया। इन घटनाओं में डेढ़ साल की एक लड़की सहित 2 नागरिक मारे गए थे और 6 अन्य घायल हुए थे।

एक बयान में कहा गया, 'भारतीय पक्ष से कहा गया कि उसे घटना की जांच करनी चाहिए और जांच रिपोर्ट पाकिस्तान के साथ साझा करनी चाहिए तथा अपने सैनिकों को संघर्षविराम का अक्षरश: पालन करने तथा जानबूझकर गांवों को निशाना बनाने से बचने और कामकाजी सीमा पर शांति बनाए रखने का निर्देश देना चाहिए।

Advertising