पाक ने परमाणु ताकत हासिल करने के लिए सही दिशा में कदम उठाया : पाक जनरल

Tuesday, Feb 12, 2019 - 12:06 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी फौज के एक शीर्ष जनरल ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान ने अपनी सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सही दिशा में कदम उठाया है और किसी भी तरह के हमले से बचने के लिए परमाणु कौशल हासिल किया है।‘अंडरस्टैंडिंग स्ट्रैटेजिक कोअर्शन इन रेल्म ऑफ हाइब्रिड ग्रे कॉनफ्लिक्ट : इंप्लीकेशंस फॉर पाकिस्तान’ पर एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी जनरल जुबैर हयात ने कहा,‘ बंटवारे के वक्त से ही, हमारे पड़ोसी की ओर से बलपूर्वक शासन और दुश्मनी, कोई नई बात नहीं है।’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने सही दिशा में कदम उठाते हुए अपनी सुरक्षा को मजबूत किया है। हम न्यूनतम विश्वसनीय प्रतिरोध क्षमता का अपना निर्माण जारी रखेंगे। एक परमाणु ताकत को कोई दबा नहीं सकता है। जनरल हयात ने कहा कि संगोष्ठी का विषय सिर्फ पाकिस्तान के संबंध में ही प्रासंगिक नहीं बल्कि पूरा क्षेत्र ही इस रणनीतिक दमन का शिकार है और यहां तक कि दक्षिण एशिया सहयोग संगठन (दक्षेस) भी इससे अछूता नहीं है। उन्होंने कहा कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान, बलूच राष्ट्रवादी और भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की गिरफ्तारी इस उभरती हुई चुनौती को दर्शाती है।

shukdev

Advertising