अमरीका से परेशान पाकिस्तान, खौफ में शहबाज दे गए एेसा बयान !

Saturday, Aug 26, 2017 - 05:43 PM (IST)

इस्लामाबादः अमरीका के सख्त तेवर से पाकिस्तान परेशान है। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई व पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने तो खौफ में यहां तक कह दिया है कि पाकिस्तान को अमरीका से मिलने वाली वित्तीय सहायता से तौबा कर लेना चाहिए।

शरीफ के अनुसार अमरीका की ओर से आ रहे बयान गरीबी, पिछड़ेपन और आतंकवाद से जूझ रहे देश के घाव पर नमक छिड़कने जैसा है। ज्ञात हो कि शाहबाज शरीफ का यह बयान अमरीकी राष्ट्रपति के उस आरोप के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि अरबों डॉलर की मदद के बावजूद पाकिस्तान आतंकवाद से लड़ाई को कमजोर कर रहा है।

शरीफ ने कहा, 'यही सही वक्त है, जब पाकिस्तान अमरीकी सहायता को विनम्रता पूर्वक न कह दे। अमरीकी मदद से देश में शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं का स्तर बढ़ा है लेकिन इससे अमरीका को हम पर गलत आरोप लगाने का हक नहीं मिलता है।' अमरीकी राष्ट्रपति के बयान के बाद इस्लामाबाद में हजारों लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और दोनों देशों के बीच के कूटनीतिक संबंध तोड़ने व विदेश मंत्री के अमरीका दौरे को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

Advertising