पाक को ‘विशेष चिंता वाले देश’ की सूची में शामिल किया जाए: अमरीकी सीनेटर

Sunday, Oct 29, 2017 - 04:22 AM (IST)

वाशिंगटन: 6 प्रभावशाली अमरीकी सीनेटरों ने अमरीकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन से मजहबी आजादी के उल्लंघन के मुद्दे पर पाकिस्तान को ‘विशेष चिंता वाले देश’ की सूची में शामिल करने को कहा है। 

रिपब्लिकन और डैमोक्रेट सांसदों के इस समूह में शामिल सीनेटर बॉब मेनेंडेज, मार्को रूबियो, क्रिस कून्स, टॉड यंग, जेफ मर्कले और जेम्स लैंकफोर्ड ने टिलरसन को इस बाबत एक पत्र लिखा है। यह पत्र 13 नवम्बर की समयसीमा से पहले लिखा गया है, जब अमरीकी विदेश मंत्रालय को विशेष चिंता वाला देश (सी.पी.सी.) नामित करने के लिए अमरीकी संसद को सूचित करना होता है।

Advertising