पाक ने अमरीका से कहा ठीक करें अपना बयान, आतंकवाद को लेकर नहीं हुई कोई बात

Friday, Aug 24, 2018 - 03:47 PM (IST)

वाशिंगटन/पेशावरः अमरीका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और पाकिस्तान के नवनियुक्त प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत के बाद आतंकवाद के मुद्दे को लेकर दोनों देशों के बीच ताजा तनाव उत्पन्न हो गया है। बहरहाल इस बातचीत के संदर्भ में अमेरिकी पक्ष पर पाकिस्तान ने कड़ी आपत्ति जतायी है। अमरीकी विदेश मंत्रालय ने बताया कि पोम्पिओ ने कल पहली बार इमरान खान से फोन पर बात की और पाकिस्तान की सरजमीं से संचालित सभी आतंकवादियों के खिलाफ ‘‘ठोस कार्रवाई’’ की मांग की। क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला है ।

अफगान तालिबान एवं अन्य आतंकवादी समूहों के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष समर्थन के लिये अमेरिका लंबे समय से पाकिस्तान से निराश है और इसके चलते ही ट्रम्प प्रशासन ने पाकिस्तान को चेतावनी दी और देश को दी जाने वाली सैन्य मदद को कम किया।  विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने कल एक बयान में कहा कि पोम्पिओ ने खान के साथ बातचीत में आतंकवाद एवं युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया को बढ़ावा देने में उसकी अहम भूमिका के मुद्दे पर चर्चा की। बयान में उन्होंने कहा, ‘‘विदेश मंत्री माइकल आर पोम्पिओ ने आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से बात की और उनकी सफलता के लिये बधाई दी। 

विदेश मंत्री पोम्पिओ ने रचनात्मक द्विपक्षीय संबंध की दिशा में नयी सरकार के साथ काम करने की इच्छा जतायी।’’ नॉर्ट के बयान के तुरंत बाद पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री खान एवं विदेश मंत्री पोम्पिओ के बीच आज फोन पर हुई बातचीत को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा तथ्यात्मक रूप से गलत बयान जारी करने पर पाकिस्तान कड़ी आपत्ति जताता है।’’ फैसल ने ट्वीट किया, ‘‘बातचीत में पाकिस्तान में संचालित आतंकवादियों का कोई जिक्र नहीं था। इसे तुरंत ठीक किया जाना चाहिए।’’ नॉर्ट ने आज कहा कि खान के साथ पोम्पिओ की टेलीफोन पर हुई बातचीत अच्छी थी और अमेरिका अपने पहले के बयान पर कायम है। ‘डॉन’ की रिपोर्ट में राजनयिक एवं आधिकारिक सूत्रों के हवाले से यह कहा गया कि पोम्पिओ पांच सितंबर को पाकिस्तान की यात्रा पर आने वाले हैं और खान से मुलाकात करने वाले वह पहले विदेशी गणमान्य शख्सियत होंगे।       
 

Isha

Advertising