पाकः इकलौते सिख पुलिस अफसर को किया बर्खास्त , सिख समुदाय ने की कड़ी निंदा

punjabkesari.in Friday, Aug 03, 2018 - 12:59 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः धक्केशाही करके घर से बेघर किए गए पाकिस्तान पुलिस के एकमात्र सिख अफसर को गुलाब सिंह शाहीन को अब पाकिस्तान सरकार ने नौकरी से भी बर्खास्त कर दिया है।गुलाब सिंह को बर्खास्त करने की पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सिख समुदाय ने कड़े शब्दों में निंदा की है। पाकिस्तान पुलिस ने इस बिनाह पर गुलाब सिंह को बर्खास्त किया है कि उसने ओकाफ बोर्ड द्वारा उससे घर खाली करवाने जिसमें वह गैरकानूनी तरीके से कब्जा करके रह था तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वायरल कर सहानुभूति हासिल करने की कोशिश की थी।

गुलाब पर दूसरा आरोप यह लगाया गया कि वह ओकाफ बोर्ड से लड़ाई लड़ने के लिए तीन माह से ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहा था। तीसरा आरोप यह लगाया गया है कि भर्ती के समय गुलाब ने जो अपने दस्तावेज जमा करवाए थे वह सारे जाली पाए गए हैं। वहीं गुलाब सिंह का कहना है कि उसे पाकिस्तान सरकार ओकाफ बोर्ड के सचिव के इशारे पर इसलिए बर्खास्त किया गया है क्यों उन्होंने बेबे नानकी के मायके की जमीन को बचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आवाज बुलंद की थी।

गौरतलब है कि 11 जुलाई को ओकाफ बोर्ड ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उसके घर का सारा सामान सड़क पर फेंकवा दिया था। इसके लिए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिख समुदाय से इंसाफ की गुहार लगाई थी। इसका खामियाजा उन्हें अब नौकरी से बर्खास्तगी के रूप में भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि एसपी ट्रैफिक आसिफ सिद्दकी ने उन्हें बर्खास्त करने के निर्देश जारी किए हैं। गुलाब सिंह ने कहा कि वह इस मामले को कोर्ट में लेकर जाएंगे परंतु यहां की कोर्ट पर भी उन्हें भरोसा नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News