पाकिस्तान के पंजाब में ट्रांसजेंडर लोगों के लिए खुलेगा पहला सरकारी स्कूल

Wednesday, Jul 07, 2021 - 10:18 AM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने मंगलवार को प्रांत में ट्रांसजेंडर लोगों के लिए पहला सरकारी स्कूल स्थापित करने की घोषणा की। वर्ष 2018 में एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ने यहां ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए देश का पहला शैक्षिक और व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान शुरू किया था। पंजाब के शिक्षा मंत्री डॉ मुराद रास ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘सरकार ने पंजाब प्रांत में अलग स्कूल खोलने का फैसला किया है और लाहौर से लगभग 350 किलोमीटर दूर मुल्तान शहर में इस तरह का पहला स्कूल जल्द ही स्थापित किया जाएगा।''

 

मंत्री ने ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ' के नेतृत्व वाली सरकार को ‘‘ट्रांसजेंडर समुदाय को शिक्षा और नौकरियों के प्रावधान'' के लिए कदम उठाने का श्रेय दिया। लाहौर में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए निजी स्कूल ‘‘द जेंडर गार्जियन'' 15 संकाय सदस्यों के साथ प्राथमिक स्तर से उच्च माध्यमिक स्तर तक 12 साल की शैक्षणिक शिक्षा प्रदान करता है। इसके 15 शैक्षणिक कर्मचारियों में से तीन ट्रांसजेंडर समुदाय से हैं। 

Tanuja

Advertising