पाकिस्तान में EVM को लेकर चुनाव आयोग के ट्वीट से बवाल, इमरान सरकार के छूटे पसीने

Monday, May 24, 2021 - 11:30 AM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान में  चुनाव आयोग के ट्वीट करने से बवाल हो गया। दरअसल एक पत्रकार के ईवीएम मशीन संबंधी ट्वीट को चुनाव आयोग द्वारा  रीट्वीट करने पर इमरान सरकार के पसीने छूट गए। चुनाव आयोग के इसको रीट्वीट करते ही सरकार की बेचैनी बढ़ गई  ौर कई मंत्रियों की आलोचना के बाद आयोग ने अपनी पोस्ट को हटा दिया। जिस ट्वीट को लेकर बवाल मचा उसमें पत्रकार ने लिखा था कि 'ईवीएम मशीन महंगा धोखाधड़ी का फार्मूला है।'

 

इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए  सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्री फारुख हबीब ने  कहा कि चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है और इसे अपनी सीमा को नहीं लांघना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब चुनाव में ईवीएम मशीन के संबंध में निर्णय संसद में विचाराधीन है तो इस पर चुनाव आयोग ने क्यों विवादास्पद पोस्ट डाली। इस पर उन्होंने चुनाव आयोग से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। बता दें कि इस ट्वीट को लेकर इसलिए बवाल मचा क्योंकि इमरान खान सरकार ईवीएम मशीन के जरिये अगला चुनाव कराना चाहती है, जबकि विपक्षी इसका विरोध कर रहे हैं। 
 

Tanuja

Advertising