कैबिनेट ने PM इमरान के खास PTV के चेयरमैन बुखारी के काम पर लगाई रोक

Saturday, Jan 16, 2021 - 03:45 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा झटका देते हुए उनके खास समझे जाने वाले नईम बुखारी के सरकारी पाकिस्तान टेलीविजन (PTV) के चेयरमैन पद पर कार्य करने पर रोक लगा दी है। राजनेता, पूर्व टीवी होस्ट व सुप्रीम कोर्ट के वकील बुखारी को पिछले साल नवंबर में PTV  का चेयरमैन बनाया गया था।

 

आलोचकों ने कहना था कि बुखारी को प्रधानमंत्री इमरान खान से नजदीकी का फायदा मिला था । इन्हीं में से एक अर्सलान फारूख ने बुखारी की नियुक्ति को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी  और कहा कि बुखारी की नियुक्ति में अदालत के कई पूर्व फैसलों का उल्लंघन किया गया था । गुरुवार को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अतहर मिनाल्ला ने मामले में हुई बहस को सुनने के बाद बुखारी के पीटीवी के चेयरमैन पद पर कार्य करने पर रोक लगा दी।

 

अदालत ने कहा कि इसी तरह के मामले में 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश दिया था उसके अनुसार बुखारी की नियुक्ति   उल्लंघन है। बुखारी की 65 वर्ष की उम्र का संज्ञान न लेते हुए सरकार ने उन्हें नियुक्त कर दिया।  

 

Tanuja

Advertising