पाक प्रधानमंत्री इमरान खान अगले महीने करेंगे चीन की यात्रा

Friday, Sep 28, 2018 - 10:39 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पदभार संभालने के बाद अगले महीने पहली बार चीन की यात्रा पर जाएंगे। मीडिया में शुक्रवार को आई एक खबर में यह दावा किया गया है। जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि खान की चीन यात्रा के दौरान एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी उनके साथ होगा। अगस्त में प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद खान की चीन की यह प्रथम यात्रा होगी। 

चीनी प्रधानमंत्री ली छियांग ने खान को चीन की यात्रा का न्योता उस वक्त दिया था जब उन्होंने खान के प्रधानमंत्री का पदभार संभालने पर बधाई दी थी। खबर में कहा गया है कि उनकी यात्रा की तारीख को अंतिम रूप दिया जा रहा है। खान चीन - पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजना पर चीनी नेतृत्व के साथ चर्चा करने के अलावा आर्थिक सहयोग पर एक दूसरे को अपने विचारों से अवगत कराएंगे।      

Pardeep

Advertising