चुनाव खर्च में अनियमितताओं पर पाक PM इमरान सहित 141 को नोटिस

Tuesday, Sep 25, 2018 - 05:15 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान  का प्रधानमंत्री बनते ही  इमरान खान की मुसीबतें भी शुरू हो गई रही हैं। पाक चुनाव आयोग (ईसीपी) ने इमरान खान और 141 लोगों को चुनाव अभियान के दौरान तय सीमा से कथित रूप से अधिक धन खर्च करने के मामले में नोटिस भेजा है।

यह जानकारी  ईसीपी सूत्रों ने दी है। ईसीपी ने नीति निर्धारकों को सात दिन के भीतर नोटिस का जवाब देने को कहा है। सूत्रों ने बताया कि आयोग के राजनीतिक वित्त प्रकोष्ठ के चुनाव खर्च के संबंध में दिए गए ब्यौरे में अनियमिताएं पाए जाने के बाद यह नोटिस जारी किया गया है। 

नैशनल असैंबली के 96 सदस्यों के अलावा पंजाब विधानसभा के 38 और खैबर पख्तूनवा के आठ सदस्यों को नोटिस भेजा गया है। श्री खान के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार, पंजाब विधानसभा के स्पीकर परवेज इलाही, पूर्व प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ, पूर्व रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, पंजाब के सूचना मंत्री फयाज चौहान और अन्य शामिल हैं।

Tanuja

Advertising