PM इमरान ने 2 साल में चौथी बार बदला वित्त मंत्री, शौकत तरीन को सौंपा पदभार

Saturday, Apr 17, 2021 - 11:56 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंत्रिमंडल फेरबदल में शौकत तरीन को देश का नया वित्त मंत्री नियुक्त किया है। तरीन इमरान सरकार में वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने वाले चौथे व्यक्ति हैं। पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान ने करीब दो साल के कार्यकाल में चौथी बार वित्त मंत्री को बदला है  ।

 

पेशे से बैंकर तरीन (68) इससे पहले पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सरकार (2009-10) के दौरान भी कुछ वक्त के लिये वित्त मंत्री का पदभार संभाल चुके हैं, हालांकि बाद में अपने सिल्क बैंक के लिये पूंजी जुटाने के लिये उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था।

 

तरीन पूर्व में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे थे और उन्होंने शुरू में यह पद स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने उनके खिलाफ लगे आरोप हटाए हैं या नहीं। शौकत तरीन हम्माद अजहर की जगह ले रहे हैं जिन्हें फेरबदल के बाद ऊर्जा मंत्री बनाया गया है।

Tanuja

Advertising