पाक प्रधानमंत्री ने विपक्ष को अविश्वास प्रस्ताव लाने की दी चुनौती

Monday, Jan 22, 2018 - 12:48 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने विपक्षी पार्टियों को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें आम चुनावों का सामना करने का साहस है तो वे उनके खिलाफ राष्ट्रीय असैंबली में अविश्वास प्रस्ताव पेश करें और अपनी प्रांतीय विधानसभाओं को भंग कर दिखाएं। 

अब्बासी ने शनिवार को पंजाब प्रांत के भाक्कार जिले में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य कार्ड योजना की शुरूआत के मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘वे (विपक्षी दल) सीनेट के चुनावों में बाधा डालने के लिए प्रांतीय विधानसभाओं को भंग करने की धमकियां दे रहे हैं और मेरा उन सभी के लिए साफ संदेश है कि जो लोग संसदीय कामकाज की आलोचना करते हैं, यदि उनमें साहस है तो वे विधानसभाओं को भंग करके दिखाएं। झूठ, फरेब और षड्यंत्र की यह राजनीति हमेशा के लिए दफन हो जाएगी।’’
 

Advertising