यौन शोषण मामले में ब्रिटिश हाउस ऑफ लॉर्ड्स के पाकिस्तानी अधिकारी ने दिया  इस्तीफा

Wednesday, Nov 18, 2020 - 10:50 AM (IST)

 लंदनः ब्रिटेन में यौन शोषण के आरोपों के चलते हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य पाकिस्तानी मूल के सदस्य नजीर अहमद ने इस्तीफा दे दिया। नजीर के खिलाफ हाउस के कोड ऑफ कंडक्ट की जांच में उन्हें दोषी पाए जाने के बाद उनके इस्तीफे की सिफारिश की गई थी। हाउस ऑफ लॉर्ड्स की कंडक्ट कमिटी ने कहा है, 'लॉर्ड अहमद ने हाउस ऑफ लॉर्ड्स से 14 नवंबर को इस्तीफा दे दिया ।'

 

बता दें कि अहमद लंदन में कई भारत विरोधी प्रदर्शनों का हिस्सा रहे हैं। वह 2013 तक लेबर पार्टी में शामिल थे। अहमद ने हाउस के कमिश्नर की जांच के खिलाफ अपील की थी जिसे कमिटी ने खारिज कर दिया। कमिटी ने कमिश्नर की जांच को सही माना और कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन का दोषी पाया। इसमें उन्हें निलंबित करने की जगह हाउस से बाहर करने की सिफारिश की गई थी। कमिटी ने पाया कि नजीर का अपराध इतना गंभीर है कि इसके लिए सबसे गंभीर सजा मिलनी चाहिए थे।

Tanuja

Advertising