पाकिस्तान ने अफगानों को चुनाव में मतदान करने के लिये सीमाएं खोलीं

Saturday, Sep 28, 2019 - 04:31 PM (IST)

पेशावरः  पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव में अफगान नागरिकों के मतदान के लिए मुख्य सीमाएं खोल दी हैं। अफगानिस्तान में कड़ी सुरक्षा और चरमपंथियों की धमकी के बीच राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है, जहां 96 लाख मतदाता मताधिकार के लिए पंजीकृत हैं।

 

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि देश को अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय की ओर से बहुत ही कम समय पहले सीमाएं खोलने का अनुरोध मिला था। कार्यालय ने कहा, "लिहाजा पाकिस्तान अफगानिस्तान सीमा पर अफगान नागरिकों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रमुख सीमा टर्मिनलों को खोलने का निर्णय लिया गया, ताकि वे अफगानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें।" 

Tanuja

Advertising