अमरीका ने पाक के एटमी हथियारों को लेकर खोला राज

Sunday, Nov 26, 2017 - 05:19 PM (IST)

वाशिंगटनः अमरीका के थिंक-टैंक ने अपनी रिपोर्ट में पाकिस्तान के एटमी हथियारों को लेकर चौंकने वाले तथ्य पेश किए हैं । थिंक टैंक का कहना है कि पाकिस्तान के एटमी हथियार साउथ एशिया के लिए बहुत बड़ा खतरा हैं। उन्होंने कहा कि पाक के परमाणु हथियार न सिर्फ क्षेत्र की सुरक्षा के लिए खतरनाक हैं बल्कि वह लड़ाई को नाभिकीय युद्ध के स्तर तक ले जाने का सटीक रास्ता भी हैं। इससे पहले एक रिपोर्ट में तो यहां तक कहा गया था कि पाकिस्तान के एटमी हथियारों तक आतंकी गुटों की पहुंच मुमकिन हो सकती है।

अटलांटिक काउंसिल ने अपनी रिपोर्ट ‘एशिया इन सैकें न्यूक्लियर एज’ में कहा है कि ऐसा मालूम पड़ता है कि पाकिस्तान ने अभी तक अपनी परमाणु हथियार योजना का संचालन शुरू नहीं किया है।  रिपोर्ट में कहा गया है कि  कि क्षेत्र में सबसे बड़ा खतरा बड़े, अत्याधुनिक और विविध परमाणु हथियारों से नहीं है बल्कि यह खतरा उनकी सुरक्षा कर रहे संस्थानों की स्थिरता को लेकर है। उसमें कहा गया है कि इस संबंध में, भविष्य में पाकिस्तान की स्थिरता का कयास लगाना आसान नहीं है। पिछले चार दशकों में चरमपंथी जिहादी राज्येतर तत्वों के माध्यम से अफगानिस्तान और भारत में अशांति फैलाने के पाकिस्तान के प्रयासों से भी तगड़ा झटका लगा है। 
 

Advertising