पाक संसद ने सैनिकों की मौत पर भारत के खिलाफ पारित किया निंदा प्रस्ताव

punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2016 - 05:33 PM (IST)

इस्लामाबाद:पाकिस्तान की कौमी असेंबली ने नियंत्रण रेखा पर कथित भारतीय हमले की कड़ी निंदा वाले एक प्रस्ताव को आज सर्वसम्मति से पारित किया,जिसमें 7 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की बात कही गई थी।इस प्रस्ताव में भारत पर आरोप लगाया गया है कि भारत की तरफ से बिना वजह गोलीबारी की जा रही है और पाकिस्तान को लगातार उकसाने की कोशिश की जा रही है। 

रेडियो पाकिस्तान’ की रिपोर्ट के अनुसार प्रस्ताव में ‘‘बिना किसी उकसावे के हाल में नियंत्रण रेखा स्थित भिंबर सेक्टर में भारत की आेर से गोलीबारी की त्रासद घटना में पाकिस्तानी सेना के 7 सैनिकों के मारे जाने पर गहरी चिंता जाहिर की गई।’’ प्रस्ताव में कहा गया,‘‘सदन ने भारतीय सेना के पाकिस्तानी सीमा बलों पर बिना किसी उकसावे के और बर्बर तरीके से किए गए हमले पर गंभीरता से संज्ञान लिया,जिसके बाद जवाबी कार्रवाई और संघर्ष हुआ।’’प्रस्ताव में सदन ने ‘‘पाकिस्तानी सेना के बलिदान को स्मरण किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News