‘पाक को बदलते भू-राजनीतिक परिस्थितियों के हिसाब से तेजी से ढलना होगा’

Thursday, Sep 07, 2017 - 09:31 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने वीरवार को कहा कि दुनिया की भू-राजनीतिक स्थिति बडे बदलाव के दौर से गुजर रही है और पाकिस्तान को तत्काल अपनी स्थिति की समीक्षा और दिशा तय करने की जरूरत है। पाकिस्तानी राजनयिकों की तीन दिवसीय बैठक के अंतिम दिन क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों में हो रहे ‘बदलावों’ का हवाला देते हुए उन्होंने विश्व में हो रहे भू-राजनीतिक परिवर्तन को अभूतपूर्व बताया। 

उन्होंने कहा, ‘‘संभवत: दूसरे विश्व युद्ध के बाद भी इस तरह के परिवर्तन देखने को नहीं मिले थे। नए समूह बन रहे हैं, रणनीतिक नीतियां देश के हितों पर हावी हो रही हैं।’’ बैठक के दौरान राजनयिकों ने दक्षिण एशिया और अफगानिस्तान को लेकर अमेरिकी नीति पर चर्चा की और अमेरिका में पाकिस्तान के उच्चायुक्त एजाज अहमद चौधरी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों के बाद की स्थिति के बारे में जानकारी दी।  

Advertising