पाक ने भारत पर अपनी वैधानिक रक्षा जरूरतों को बढ़ाने का लगाया आरोप

Thursday, Jan 25, 2018 - 10:34 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने वीरवार को भारत पर आरोप लगाया कि वह अपनी वाजिब रक्षा जरूरतों को बढ़ा रहा है और नई दिल्ली का अत्याधुनिक हथियारों को रखने का दक्षिण एशिया एवं इसके बाहर की रणनीतिक स्थिरता का नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

विदेश विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि संयम की भारत की घोषित नीति और महत्वाकांक्षी मिसाइल कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की उसकी कोशिश के बीच कोई तालमेल नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि अग्नि-5 इंटरकांटिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल का विकास यह दिखाता है कि भारत का असली मकसद नायकत्व को आगे बढ़ाना है।

फैसल ने कहा कि पाकिस्तान संयम की नीति को आगे बढ़ाना जारी रखेगा, लेकिन अपनी रक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कदम भी उठायेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान शांतिपूर्ण पड़ोस में विश्वास करता है जो शांति एवं विकास के लिए जरूरी है। 

Advertising