PAK आतंकी हमले का असर , अब टीचर्स को भी उठाने पड़े हथियार

Sunday, Jan 24, 2016 - 01:26 PM (IST)

पेशावर:पाक में स्कूल-कॉलेजों में बढ़ रहे आतंकी हमलों का डर न सिर्फ पेरेंट्स में देखने को मिल रहा हैं ब्लकि वहां पढ़ाने वाले टीचर्स में भी इन हमलों का खौफ देखने को मिल रहा हैं और सुरक्षा के मद्देनजर अब स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाने वाले टीचर्स  बाकायदा हथियार लेकर क्लासरूम में पढ़ाने जा रहे हैं । 

जानकारी के मुताबिक 2014 में पेशावर के आर्मी स्कूल में हुए आतंकी हमलों के बाद से सरकार ने स्कूल में टीचर्स को हथियार साथ में रखने की आज्ञा दी थी । बता दें अखूनाबाद के प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर नवीद गुल अपने साथ हथियार लेकर जाते हैं । गुल ने बताया उनके पास एम-20 पिस्टल है । यह परफेक्टली काम करती है। यदि आपके पास गन है तो आप हमले का मुकाबला कर सकते हो । लेकिन पेशावर के रिटायर्ड ब्रिगेडियर और एक्सपर्ट शाद खान का मानना है कि टीचर्स का गन रखना कहीं से भी सही नहीं है ,अगर आतंकियों से लड़ाई शुरू हो जाती है तो कई लोगों की जान चली जाएंगी ।

उधर एक्सपर्ट्स का कहना हैं कि स्कूल-कॉलेजों पर आतंकी इसलिए हमले करते हैं क्योंकि वे मानते हैं कि यहां पढ़ने-पढ़ाने वाले अल्लाह के कानून को चैलेंज करते हैं ।

Advertising