नए साल की पूर्व संध्या पर पाक सेना प्रमुख ने दिया ऐसा बयान, पूरे देश में मच गई खलबली

Sunday, Jan 01, 2023 - 04:46 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान में हाल ही में  17वें  सेना प्रमुख का पदभार संभालने वाले जनरल सैय्यद आसिम मुनीर ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर एक बयान देकर पूरे देश में खलबली मची दी है। जनरल सैय्यद आसिम मुनीर  ने शनिवार को कहा कि मुल्क एक नाजुक दौर से गुजर रहा है और उन्होंने सभी सरकार, विपक्ष सहित सभी पक्षकारों से आतंकवाद तथा अर्थव्यवस्था की दोहरी समस्याओं से निपटने के लिए हाथ मिलाने का अनुरोध किया है।

 

कराची की पाकिस्तान नौसेना अकादमी में 118वीं मिडशिपमेन और 26वीं शॉर्ट सर्विस कमीशन की कमीशनिंग परेड को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की समस्याओं की ओर राष्ट्रीय आम सहमति बनाने की आवश्यकता है।  सेना ने एक बयान में कहा, ‘चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ने कहा कि पाकिस्तान अपने सबसे नाजुक दौर से गुजर रहा है और अर्थव्यवस्था भी भीषण चुनौतियों से जूझ रही है। इसके साथ ही आतंकवाद की चुनौतियों का सामना करने के लिए हमें सभी पक्षकारों को राष्ट्रीय आम सहमति बनाने की आवश्यकता है।’

 

पाकिस्तानी सेना के टॉप कमांडर की ओर से आए इस बयान के बाद इस्लामाबाद से लेकर कराची तक खलबली मच गई है। बता दें कि पाकिस्तान में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। पड़ोसी मुल्क के लोगों के पास न राशन खरीदने के पैसे हैं और ना ही गैस सिलेंडर भरवाने की ताकत ऐसे में वहां आए दिन जनता नई-नई चुनौतियों और परेशानियों का सामना कर रही है। 

Tanuja

Advertising