पाक चुनावः  मुशर्रफ ने विदेश में बैठे हासिल किए नामांकन पत्र

Monday, Jun 11, 2018 - 10:33 AM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव में खड़े होने के लिए  पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने विदेश  में बैठे ही नामांकन पेपर हासिल कर लिए हैं। कराची में मुशर्रफ के प्रतिनिधियों ने नामांकन पेपर हासिल कर उनके दस्तखत के लिए दुबई भेज दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश साकिब निसार के नेतृत्व वाली तीन जजों की पीठ ने पिछले हफ्ते मुशर्रफ को नामांकन पेपर हासिल करने की इजाजत दे दी थी।

देशद्रोह के आरोपों में घिरे पूर्व राष्ट्रपति को इस शर्त पर नामांकन पेपर भरने की इजाजत दी गई है कि वह 13 जून से पहले लाहौर की अदालत में पेश होंगे। पेशावर हाई कोर्ट ने मुशर्रफ द्वारा नवंबर, 2007 में लगाए गए आपातकाल को लेकर उन्हें चुनाव लड़ने के अयोग्य करार दिया था। उनका नामांकन स्वीकारा जाएगा या नहीं यह केस के परिणाम पर निर्भर करेगा। फिलहाल मुशर्रफ ने स्वदेश लौटने की कोई तारीख तय नहीं की है। उनकी पार्टी ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेताओं के अनुसार वह ईद के बाद पाकिस्तान लौट सकते हैं।

Tanuja

Advertising