पाक चुनावः 272 में से 251 सीटों के नतीजे घोषित, PTI बनी सबसे बड़ी पार्टी

Friday, Jul 27, 2018 - 01:45 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान चुनाव आयोग ने नेशनल असेंबली की 272 में से 251 सीटों के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इनमें इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने अभी तक 110 सीटों पर जीत दर्ज की है।

सरकार बनाने के लिए उन्हें 27 सीट और चाहिए। इसके लिए गठबंधन करना होगा। फिलहाल नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज  (पीएमएल-एन) को 63 सीटें मिली हैं। वह दूसरे नंबर पर है। वहीं,  बिलावल भुट्‌टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) 42 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर है। 12 निर्दलीयों ने भी नेशनल असेंबली में जीत दर्ज की है। 

माना जा रहा है कि इमरान खान धार्मिक दलों मुताहिदा मजलिस-ए-अमल (एमएमए), बलूचिस्तान नेशनल पार्टी (बीएनपी), सिंध के ग्रांड डेमोक्रेटिक अलायंस (जीडीए) और मुताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएमपी) के साथ गठबंधन कर सकते हैं। एमएमए ने 10 सीटें जीती हैं। वहीं, बीएनपी, जीडीए, एमक्यूएम ने 2-2 सीटों पर जीत हासिल की है। इसके अलावा शेख राशिद की अवामी मुस्लिम लीग और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसानियत को एक-एक सीट पर जीत मिली है।

Isha

Advertising