पाक चुनावः विपक्ष ने नतीजों को किया अस्वीकार, दोबारा चुनाव कराने की रखी मांग

punjabkesari.in Saturday, Jul 28, 2018 - 01:30 PM (IST)

इस्लामाबादः  पाकिस्तान के संसदीय चुनाव में इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। इसके चलते पाकिस्तान में एक बार फिर से राजनीतिक अस्थिरता पैदा हो गई है। सभी राजनीतिक दल चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है और पीटीआई के खिलाफ उतर आए हैं, जिसके चलते किसी भी दल की सरकार बनती नहीं दिख रही है।वहीं पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) समेत कई राजनीतिक पार्टियों की बैठक हुई और इस बैठक के दौरान सभी पार्टियों ने पाकिस्तान चुनाव नतीजों को अस्वीकार करने की बात कही। इसके साथ ही सभी पार्टियों ने पारदर्शी तरीके से दोबारा चुनाव कराने की मांगी की। इसके अलावा उन्होंने देशभर में विरोध-प्रदर्शन की भी बात कही। 

इस बैठक में ज्यादातर छोटी राजनीतिक पार्टियों शामिल हुईं थीं जिन्हें इस बार के आम चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि इस बैठक में पाकिस्तान पीपल्स पार्टी और मुताहिदा कौमी मूवमेंट ने हिस्सा नहीं लिया था। इस बैठक के बाद जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पार्टी के अध्यक्ष फजलुर रहमान ने कहा कि यह 'इलेक्शन नहीं बल्कि सिलेक्शन' था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बैठक में 25 जुलाई को हुए चुनाव के परिणामों को अस्वीकार किया क्योंकि यह लोगों का जनादेश नहीं है।  रहमान ने कहा, 'हम मांग करते हैं कि चुनाव दोबारा से कराए जाए और इसके लिए हम देशभर में प्रदर्शन करेंगे।' हालांकि संसद के सदस्य के शपथग्रहण को अस्वीकार करने पर सभी पार्टियों में सहमति नहीं बन सकी। इस मुद्दे पर पीएलएम (एन) चीफ शहबाज शरीफ ने कहा कि वह इस बारे में अपनी पार्टी से बात करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News