पाक चुनाव आयोग ने नामांकन पत्र लेना शुरू किया, चुनाव 25 जुलाई को

Monday, Jun 04, 2018 - 10:13 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) ने 25 जुलाई के आम चुनाव के लिए देश भर में नामांकन पत्र स्वीकार करना शुरू कर दिया है। 

ईसीपी ने कहा कि उम्मीदवारों के नामांकन पत्र चार जून से आठ जून तक स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद उम्मीदवारों की शुरूआती सूची प्रकाशित की जाएगी। नामांकन पत्रों की जांच 14 जून तक की जाएगी। उम्मीदवारों की संशोधित सूची 27 जून को जारी की जाएगी। 

गौरतलब है कि 25 जुलाई का चुनाव परमाणु हथियारों से लैस देश के इतिहास में सत्ता का लोकतांत्रिक तरीके से दूसरी बार हस्तांतरण होगा। देश में पहला लोकतांत्रिक सत्ता हस्तांतरण 2013 में हुआ था। पाकिस्तान की आजादी के बाद इसके 70 साल के इतिहास में ज्यादातर समय सेना ने शासन किया है।      

Pardeep

Advertising