पाक चुनाव पर हिंसा का साया, 1000 कफन पहले से तैयार

Tuesday, Jul 24, 2018 - 12:36 PM (IST)

पेशावर:पाकिस्तानी चुनाव में हिंसा का डर इस कद्र हावी दिख रहा है कि   25 जुलाई को होने वाले मतदान से पहले ही पेशावर में 1000 कफन तैयार कर लिए गए हैं। पेशावर के डिप्टी कमिशनर ने इसकी जानकारी दी है।  डिप्टी कमिशनर इमरान हामिद शेख ने बताया कि वे किसी भी तरह की स्थिति से निपटने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें शांतिपूर्ण चुनाव होने की उम्मीद है लेकिन वे किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने चुनाव वाले दिन अफगान शरणार्थियों के भी शहर में गतिविधियों पर रोक लगा दी है। बता दें कि पेशावर में हिंसा का इतिहास रहा है और यह कई आतंकी हमले झेल चुका है। 10 जुलाई 2018 को एक रैली के दौरान हुए आत्मघाती हमले में 22 लोग मारे गए थे। इनमें आवामी नैशनल पार्टी के उम्मीदवार भी शामिल थे। साल 2014 में, पेशावर स्थित आर्मी स्कूल में तालिबानी आतंकियों ने हमला कर दिया था। इसमें 149 लोग मारे गए थे, जिनमें से 132 स्कूली छात्र थे।

 

Tanuja

Advertising