पाक कोर्ट में शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के दो मामलों में फैसला कल

Sunday, Dec 23, 2018 - 03:46 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान की एक भ्रष्टाचार रोधी अदालत अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (68) के खिलाफ भ्रष्टाचार के 2 मामलों में सोमवार को फैसला सुनाएगी। इस्लामाबाद की जवाबदेही अदालत के न्यायाधीश मोहम्मद अरशद मलिक ने पिछले सप्ताह शरीफ के खिलाफ फ्लैगशिप इन्वेस्टमेंट और अल-अजीजिया मामलों में सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था।

उच्चतम न्यायालय द्वारा भ्रष्टाचार के दो मामलों को निपटाने के लिए तय की गई समयसीमा के तहत फैसला 24 दिसम्बर को सुनाया जाएगा। दोषी पाए जाने पर शरीफ को 14 वर्ष तक की सजा हो सकती है। जवाबदेही अदालत ने शरीफ को अगस्त 2017 में आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने का दोषी ठहराया था। पिछले सप्ताह न्यायाधीश ने शरीफ के वकील ख्वाजा हैरिस की वह याचिका खारिज कर दी थी जिसमें उन्होंने और दस्तावेज दायर करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा था।

हालांकि अदालत ने उन्हें और कोई दस्तावेज दायर करने के लिए गत शुक्रवार तक का समय दे दिया था। न्यायाधीश ने कहा था कि अदालत को उच्चतम न्यायालय द्वारा दी गई 24 दिसम्बर की अंतिम समयसीमा का भी पालन करना है।

Tanuja

Advertising