पाक अदालत ने ठुकराया नवाज शरीफ का अनुरोध

punjabkesari.in Tuesday, Jul 03, 2018 - 05:56 PM (IST)

 इस्लामाबाद: अवेनफील्ड संपत्ति मामले में पाकिस्तान की एक अदालत ने अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (68)और उनकी बेटी मरियम को निजी उपस्थिति से सात दिन की छूट का अनुरोध ठुकरा दिया। जवाबदेही अदालत ने पिता-पुत्री को बुधवार को उसके सामने पेश होने का निर्देश दिया।  समाचार पत्र  ‘डॉन’ के अनुसार ये दोनों फिलहाल लंदन में हैं जहां शरीफ की पत्नी बेगम कुलसूम का इलाज चल रहा है।

वह कुछ सप्ताह से वेंटीलेटर पर हैं।   इससे पहले पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने एक भ्रष्टाचार निरोधक अदालत को नवाज शरीफ और उनके परिवार के खिलाफ कार्रवाई को एक माह के भीतर समाप्त करने का निर्देश दिया था। पिछले साल जुलाई में उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोग्य ठहराए जाने के बाद  शरीफ और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ तीन मुकदमे शुरू किये गए थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News