PoK में प्रदर्शनकारियों के सामने सरकार ने टेके घुटने, मांगें मानने पर रोकी हिंसा व प्रदर्शन

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 07:56 PM (IST)

Peshawar: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में कई दिन से जारी हिंसक प्रदर्शन समाप्त हो गया है। प्रदर्शनकारियों और संघीय सरकार के बीच शनिवार को समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इन प्रदर्शनों में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई और सैकड़ों घायल हुए। प्रदर्शनकारियों का प्रतिनिधित्व ‘जम्मू कश्मीर जॉइंट अवामी एक्शन कमेटी' (JKJAC) ने किया था। 29 सितंबर को शुरू हुई हिंसा तब उभरी जब प्रदर्शनकारियों द्वारा 38 बिंदुओं का ज्ञापन अधिकारियों को दिया गया, लेकिन बातचीत विफल रही। इसके बाद सड़कों पर हिंसा भड़क गई।

 

समझौते के तहत हिंसा में मारे गए लोगों को मुआवजा दिया जाएगा और तोड़फोड़ की घटनाओं के लिए दर्ज मामलों पर निर्णय लिया जाएगा। पीओके के मुजफ्फराबाद और पुंछ संभागों में दो अतिरिक्त इंटरमीडिएट और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड स्थापित होंगे। स्थानीय सरकार मुफ्त इलाज के लिए 15 दिन में धनराशि जारी करेगी और संघीय सरकार प्रत्येक जिले में एमआरआई व सीटी स्कैन मशीनें उपलब्ध कराएगी।

 

साझा समझौते में पीओके की बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए 10 अरब पाकिस्तानी रुपये जारी करने, मंत्रियों और सलाहकारों की संख्या घटाने, विभागों का विलय करने और नीलम घाटी सड़क पर सुरंग निर्माण के लिए अध्ययन करने का प्रावधान भी शामिल है। मीरपुर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने पर भी सहमति बनी > समझौते की निगरानी और कार्यान्वयन के लिए एक विशेष समिति का गठन किया जाएगा। शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन बंद रहने से सार्वजनिक परिवहन ठप रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News