पाकिस्तानी सेना की आलोचकों को धमकी - ''हमें राजनीति में न घसीटें''

Monday, May 09, 2022 - 11:51 AM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान की शक्तिशाली सेना ने रविवार को इसके आलोचकों को चेताया कि वह देश की सेना पर ''कीचड़ उछालने'' से परहेज करें। साथ ही सेना ने पिछले महीने इमरान खान सरकार को हटाए जाने के बाद से उसे ''राजनीति में घसीटे'' जाने को लेकर भी सख्त आपत्ति जतायी। क्रिकेटर से राजनेता बने 69 वर्षीय खान को पिछले महीने अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से सत्ता से बाहर कर दिया गया था।

 

खान ने विपक्षी दलों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने को साजिश करार देते हुए इसके पीछे अमेरिका का हाथ होने का आरोप लगाया था। पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा कि कुछ राजनेताओं, पत्रकारों और विश्लेषकों द्वारा राजनीतिक मामलों में संस्थान और इसके नेतृत्व को धकेले जाने के प्रयास बेहद हानिकारक हैं। सेना ने आगे कहा कि निराधार, मानहानिकारक और भड़काऊ बयानों और टिप्पणियों की यह प्रथा बेहद हानिकारक है।  

Tanuja

Advertising