पाक सैन्य प्रमुख बाजवा ने इमरान खान से मुलाकात की

Monday, Sep 03, 2018 - 11:18 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने सोमवार को देश के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की और पांच सितंबर को अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के इस्लामाबाद की यात्रा से पहले उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बाजवा ने 27 अगस्त को पहली बार प्रधानमंत्री खान से औपाचारिक मुलाकात की थी और क्षेत्र में दीर्घकालिक शांति एवं स्थिरता सुनिश्चित करने के प्रयासों पर चर्चा की थी। 

प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार की बैठक के बारे में एक बयान में कहा, ‘‘सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई।’’ बैठक के समय को देखते हुए यह काफी महत्वपूर्ण प्रतीत होता है क्योंकि पोम्पिओ की पाकिस्तान की यात्रा प्रस्तावित है। बहरहाल पोम्पिओ की यात्रा से पहले अमेरिका-पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ चुका है। 

Pardeep

Advertising