पाकिस्तान में रनवे से फिसला विमान, पायलट की समझदारी से बाल-बाल बचे यात्री (Pics)

Sunday, Jul 21, 2019 - 04:45 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का विमान गिलगित एयरपोर्ट पर उतरते समय रनवे से फिसल गया। लेकिन पायलट की समझदारी एक बड़ा हादसा होने से टल गया और विमान में सवार सभी 48 यात्री बाल-बाल बच गए। विमान इस्लामाबाद से गिलगित जा रहा था।

एयरलाइंस ने एक बयान में बताया कि एटीआर-42 विमान कच्ची जगह से कुछ पहले फिसला, लेकिन पायलट द्वारा विमान पर तत्काल नियंत्रण कर लेने से किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। तस्वीरों में विमान रनवे के बगले में स्थित घास क्षेत्र की तरफ झुका दिखाई दे रहा है। PIA प्रमुख एयर मार्शल अरशद मलिक ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।

साथ साथ ही जांच रिपोर्ट आने तक पायलट और सहायक पायलट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। एयरलाइंस ने एक बयान में कहा, 'CEOने तत्काल और पारदर्शी जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

Tanuja

Advertising