इमरान के बयान पर  नवाज का वार - प्रधानमंत्री आवास का खर्च अपनी जेब से दिया

Tuesday, Aug 21, 2018 - 12:23 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान  पर निशाना साधते  हुए पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने  कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के हर रोज के खर्च का भुगतान अपनी जेब से किया था। उनकी यह टिप्पणी तब आई जब पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान ने सरकार के खर्चों में व्यापक कटौती की घोषणा की है। 
बता दें कि शरीफ भ्रष्टाचार के मामले में फिलहाल जेल में हैं।

डॉन अखबार के मुताबिक भ्रष्टाचार के दो अन्य मामलों में पेशी के लिए आए शरीफ ने जवाबदेही अदालत के बाहर संवाददाताओं से कहा कि भुगतान के सबूत के रूप में उनके पास चैक मौजूद हैं। शरीफ ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के रोजाना के खर्च का भुगतान अपनी जेब से किया था। पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में प्रधानमंत्री आवास के खर्चों में कटौती की घोषणा की थी।

खान ने कहा था कि प्रधानमंत्री के पास 524 सेवक और 80 कार होती हैं। प्रधानमंत्री के पास 33 बुलेटप्रूफ कार भी होती हैं। प्रधानमंत्रियों को लाने-ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर और विमान भी होते हैं। उनके पास बड़े मकान और हर सुख सुविधा होती है। इसके अलावा इमरान ने कहा था कि उनकी योजना अपने खुद के और देश के खर्च में कटौती की है। वह पीएम आवास की बजाय सैन्य सचिव के लिए बने तीन बेडरूम वाले घर में ही रहेंगे और पीएम आवास की इमारत का इस्तेमाल यूनिवर्सिटी बनाने के लिए किया जाएगा। 
 

Tanuja

Advertising