ऑक्सफोर्ड ने नस्लवाद की दी नई परिभाषा, नजर मिलाने को लेकर उठाए सवाल

Tuesday, Apr 25, 2017 - 12:33 PM (IST)

लंदनः नस्लवाद पर एक नई अवधारणा तय करते हुए ब्रिटेन के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय ऑक्सफोर्ड ने कहा है कि बात करते समय आंखें न  मिलाने पर भी नस्लवाद का दोषी माना जा सकता है। समाचार पत्र 'द टेलीग्राफ' के अनुसार विश्वविद्यालय की समता व विविधता इकाई ने अपने स्नातक के विद्यार्थियों को सलाह दी है कि उनका किसी से सीधे तौर पर आंखे मिलाकर बात न करना भी नस्लीय व्यवहार के तौर पर देखा जा सकता है।

साथ ही किसी के मतभेदों को लेकर मजाक बनाना और सीधे तौर पर बात न करना रोजमर्रा के नस्लवाद में आता है। बहरहाल कुछ आलोचकों नें इस बात को गलत ठहराया है उनका कहना है कि इससे छात्र अति संवेदनशील हो जाएंगे। यूनिवर्सिटी ऑफ केंट में व्याख्याता डॉक्टर जोआना विलियम्स ने कहा कि यह परामर्श पूरी तरह बकवास है और इससे विद्यार्थी बहुत अधिक संवेदनशील हो जाएंगे कि वे किसी के साथ बात कैसे करें।

 

Advertising