इस यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स अब एक दूसरे को इस नाम से करेंगे संबोधित

Monday, Dec 12, 2016 - 02:04 PM (IST)

लंदन:ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में लिंग भेद खत्म करने के उद्देश्य से एक अनोखी पहल की शुरूआत की गई है।दरअसल अब यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स एक दूसरे को 'ही' और 'शी' नहीं बल्कि 'झी' कहकर पुकारेंगे।


बता दें कि ऑक्सफोर्ड बिहेवियर कोड के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति ट्रांसजेंडर स्टूडेंट के लिए अनर्गल टिप्पणी नहीं कर सकता।ऐसा ही एक कदम कैंब्रिज यूनिवर्सिटी ने भी उठाया है।यूनिवर्सिटी का मानना है कि ऐसा करने से ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स असहज महसूस नहीं करेंगे और लड़के और लड़की के बीच के भेद भी खत्म हो जाएंगे।


कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के किंग्स कॉलेज में पढ़ने वाले के ट्रांसजेंडर स्टूडेंट फ्रैंकी सिजंस ने कहा कि जेंडर न्यूट्रल उच्चारण बहुत ही अच्छा कदम है। यह तो लेक्चर्स में भी होना चाहिए।ऊधर सेंट कैथरीन कॉलेज को उम्मीद है कि पूरी यूनिवर्सिटी में इस तरह के प्रयास को अपनाया जाएगा।साथ ही मेल और फीमेल के लिए शौचालय के नए साइन भी बनाए जाएंगे।

Advertising