अफगानिस्तान : 24 घंटे में 60 से अधिक आतंकियों की मौत

Monday, Apr 22, 2019 - 01:39 PM (IST)

 

काबुल: अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटे के दौरान सुरक्षा बलों के अभियान में 60 से अधिक सरकार विरोधी आतंकवादी मारे गए हैं। प्रांतीय सरकार की ओर से रविवार को जारी बयान के अनुसार सरकारी बलों ने अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत गजनी के गेरो जिले के पनाह इलाके में सशस्त्र आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया जिसमें 7 विद्रोही घटनास्थल पर मारे गए और 3 अन्य घायल हो गए।

प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता मोहम्म्द जावाद हाजरी ने बताया कि इसी तरह शनिवार रात देश के उत्तरी तखार प्रांत के दश्त-ए-कला जिले में सुरक्षा बलों और तालिबान समूह के बीच संघर्ष में 5 सशस्त्र आतंकवादी मारे गए और 2 अन्य घायल हो गए।

सेना की ओर से जारी बयान के अनुसार शनिवार को ही दक्षिणी प्रांत जाबुल के नावबहार जिले के सैकल घारा इलाके में लड़ाकू विमानों के तालिबानी ठिकानों पर किए गए हमलों में कम से कम 28 आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा शनिवार से पूर्वी वारदाक प्रांत में 17 आतंकवादी मारे गए और उरुजगान प्रांत में 7 विद्रोही मारे गए।

Punjab Kesari

Advertising