पाक में 2,000 से अधिक शिक्षक सस्पेंड

Tuesday, May 14, 2019 - 12:53 PM (IST)

पेशावरः बलूचिस्तान शिक्षा विभाग ने पिछले हफ्ते प्रांत में 2,000 से अधिक शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया। बलूचिस्तान के शिक्षा सचिव तैय्यब लहरी ने बताया कि सस्पेंड शिक्षक क्वेटा, डेरा बुगती, पिशिन, किला अब्दुल्ला और प्रांत के अन्य जिलों के हैं। शिक्षा सचिव ने बताया कि इन निलंबित शिक्षकों को स्‍कूल से गैर हाजिर रहने के चलते लगातार कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे।

हालांकि, वे इसका जवाब दे पाने और स्‍कूल में हाजिर रहने में विफल रहे। सचिव ने कहा कि पिशिन में 200 से अधिक शिक्षकों को, 81 को डेरा बुगती में और अन्‍य शिक्षकों को अलग-अलग जिलों में निलंबित कर दिया गया। समूचे बलूचिस्‍तान में प्राइमरी से हाई स्‍कूल स्‍तर के स्‍कूलों में सरकारी टीचरों की संख्‍या करीब 70 हजार से ज्‍यादा है। यह पहली बार है जब प्रांत की सरकार ने गैर हाजिर रहने वाले शिक्षकों के लिए इतना बड़ी कार्रवाई की है।

शिक्षा सचिव लहरी ने कहा कि "बढ़ते दबाव के बावजूद, हमने कार्रवाई जारी रखने का फैसला किया है।." यह कार्रवाई सूचना एवं वित्‍त मंत्री जहूर बुलदी और बलूचिस्‍तान के मुख्‍यमंत्री के शिक्षा सलाहकार मोहम्‍मद खान लहरी द्वारा प्रांत में शिक्षा की स्थिति की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद की गई है।

Tanuja

Advertising