US एयरलाइंस की मुश्किलें बढ़ीं, शटडाउन के चलते लगातार दूसरे दिन 1,000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 05:53 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका में सरकारी शटडाउन का असर अब हवाई यात्रा पर तेज़ी से दिखने लगा है। शनिवार को भी एयरलाइनों ने 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दीं। यह दूसरा दिन है जब Federal Aviation Administration (FAA) ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल में कम स्टाफ होने की वजह से फ्लाइट ऑपरेशंस को धीमा करने का आदेश दिया है।

उड़ानें क्यों रद्द हो रही हैं?

सरकारी शटडाउन की वजह से एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स को करीब एक महीने से वेतन नहीं मिला है। कई कंट्रोलर्स ने बीमारी बताकर छुट्टी लेनी शुरू कर दी, जिससे पहले से ही कम स्टाफ की समस्या और बढ़ गई। जो कर्मचारी काम कर रहे हैं, उन्हें सप्ताह में छह दिन ओवरटाइम कराना पड़ रहा है वह भी बिना वेतन के। FAA ने कहा है कि स्टाफ की कमी गंभीर है, इसलिए उड़ानों की संख्या घटाना मजबूरी हो गई है।

कितनी उड़ानें रद्द हुईं?

शुक्रवार को 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं। शनिवार को 950 से अधिक उड़ानें बंद, हालांकि शनिवार को सामान्य दिनों की अपेक्षा कम ट्रैफिक रहता है। सबसे ज्यादा असर शार्लेट (Charlotte) एयरपोर्ट पर जहां 120 उड़ानें रद्द हुईं। अटलांटा, शिकागो, डलास, डेनवर, ओरलैंडो, नेवार्क जैसे बड़े एयरपोर्ट पर भी भारी असर देखने को मिला। FAA ने कहा कि यह कटौती अभी 40 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स पर 4% उड़ानों के साथ शुरू हुई है, मंगलवार को इसे और बढ़ाया जाएगा और शुक्रवार तक 10% तक पहुंच जाएगी।

यात्रियों की परेशानी

  • अभी तक अंतरराष्ट्रीय लंबी उड़ानों पर खास असर नहीं पड़ा है।

  • कई यात्री समय पर रीबुकिंग कर पा रहे हैं, लेकिन आगे की स्थिति अनिश्चित है।

  • कई यात्रियों को होटल, अतिरिक्त किराया और असुविधा झेलनी पड़ रही है।

  • कुछ लोग उड़ीक से परेशान होकर फ्लाइट कैंसिल करने लगे हैं।

  • रेन्टल कार कंपनियों को एक ही दिन में एकतरफा बुकिंग में बड़ा उछाल मिला है—लोग सड़क से अपने गंतव्य तक जाने लगे हैं।

असर हवाई यात्रा से आगे भी

विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि यदि शटडाउन और FAA की कटौती जारी रही तो इसका असर पूरे अमेरिकी बाज़ार पर होगा।

  • एयर कार्गो पर असर: अमेरिका की लगभग आधी हवाई माल ढुलाई पैसेंजर विमानों के कार्गो सेक्शन में होती है।
    उड़ानें कम होने का मतलब:

    • शिपमेंट्स में देरी

    • सामान महंगा होना

    • दुकानों में छुट्टियों के मौसम से पहले सामान की कमी

  • पर्यटन और होटल उद्योग पर गहरा असर, कम फ्लाइट होने पर यात्रियों की संख्या घटेगी।

  • बिजनेस ट्रैवल, मीटिंग्स, कॉन्फ्रेंसेज तक में बाधा आएगी।

विशेषज्ञ ग्रेग रैफ ने कहा, “यह शटडाउन सिर्फ उड़ानों को ही नहीं, बल्कि पूरे अमेरिकी आर्थिक सिस्टम को प्रभावित करेगा। एयर कार्गो, बिजनेस ट्रैवल, पर्यटन—हर सेक्टर पर इसका बड़ा असर पड़ेगा।”

कब ठीक होगी स्थिति?

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सरकारी शटडाउन कब खत्म होगा। अगर यह चला तो उड़ान कटौती और बढ़ेगी। Thanksgiving और Christmas ट्रैवल सीजन में भारी अव्यवस्था हो सकती है। FAA और एयरलाइंस ने यात्रियों से संयम रखने और उड़ानों की अपडेट लगातार चेक करने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep