सीरियाई सिनेमेटोग्राफर को अमरीका में प्रवेश से रोका

Sunday, Feb 26, 2017 - 02:13 PM (IST)

लॉस एंजिलिस : सीरिया के एक सिनेमेटोग्राफर को अमरीका में प्रवेश करने से अमरीकी आव्रजन अधिकारियों ने रोक दिया। सिनेमेटोगा्रफर ने इस साल लघु विषय में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमैंट्री के लिए नामित हुई ‘द व्हाइट हेलमेट्स’ में काम किया है।  डेडलाइन की खबर के मुताबिक 21 वर्षीय सिनेमेटोग्राफर खालीद खतीब सीरियाई बचाव समूह व्हाइट हेलमेट के नेता के साथ यहां आने वाले थे। 

ऑस्कर में नामित फिल्म भी इसी विषय पर बनी है। वह ऑस्कर समारोह से एक दिन पहले यहां पहुंचने वाले थे। गृहसुरक्षा विभाग को खतीब के बारे में कथित तौर पर कुछ आपत्तिजनक जानकारी मिली थी जिसके बाद उन्हें देश में प्रवेश नहीं देने का फैसला लिया गया।  फिल्म के प्रवक्ता ने बताया कि फिल्म निर्माता इस बारे में ऑस्कर समारोह से पहले कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।  यह डॉक्यूमेंट्री नाबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित उन लोगों पर आधारित है जिन्होंने युद्धग्रस्त सीरिया में 60,000 से ज्यादा जानें बचाई हैं। 
 

Advertising