बीजिंग में वायु प्रदूषण को लेकर आरेंज अलर्ट जारी

Thursday, Dec 01, 2016 - 11:40 PM (IST)

बीजिंग: चीन की राजधानी बीजिंग में वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है, स्कूलों में बाहरी गतिविधियांं रोक दी गई हैं और निर्माण कार्यों को बंद कर दिया गया है। बीजिंग नगरपालिका के अनुसार ऑरेंज अलर्ट आज मध्यरात्रि से प्रभावी होगा। यह प्रदूषण के संदर्भ में भयावता के चार खतरनाक स्तरों में दूसरे स्तर का अलर्ट है।  

इस अलर्ट का मतलब यह है कि हवा में पीएम 2.5 का स्तर लगातार तीन दिनों से 150 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक बना हुआ है। जब यह अलर्ट जारी किया जाता है तो स्कूलों में बाहर की सभी गतिविधियां रद्द कर दी जाती हैं और निर्माण परियोजनाओं पर भी रोक लगा दी जाती है। शहर के मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार रविवार शाम तक प्रदूषण के स्तर में कमी आने की संभावना है। 
 

Advertising