विपक्ष का आरोप - PM इमरान ने नाकामियां छिपाने के लिए किया धर्म का इस्तेमाल

Tuesday, Jan 18, 2022 - 07:00 PM (IST)

 लाहौरः पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) ने मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर देश में बड़े पैमाने पर शासन और अर्थव्यवस्था संबंधी नाकामियों को ढकने के लिए धार्मिक एजेंडे के इस्तेमाल का आरोप लगाया। स्थानीय मीडिया में खान के लेख ‘स्प्ररिट ऑफ रियासत-ए-मदीना: ट्रांसफॉर्मिंग पाकिस्तान (मदीना रियासत की की भावना : पाकिस्तान का रूपांतरण)' पर प्रतिक्रिया देते हुए देश के मुख्य विपक्षी दल PML-N के नेताओं ने राजनीतिक फायदों के लिए धर्म का इस्तेमाल करने के लिए खान की निंदा की।

 

PML-N के अध्यक्ष और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जिस तरह देश में शासन और अर्थव्यवस्था संबंधी खामियों को ढकने के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे वाकई फिक्र होती है।'' उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की स्वार्थी सोच से राजतंत्र को अपेक्षा से ज्यादा नुकसान होगा।'' पीएमएलएन के सूचना सचिव मरियम औरंगजेब ने कहा कि इमरान खान ‘‘धार्मिक शोषक'' हैं क्योंकि वह केवल राजनीतिक फायदों के लिए धार्मिक अवधारणाओं और सुधारों का इस्तेमाल करते हैं। 

Tanuja

Advertising