बांग्लादेश में खालिदा जिया के फोटोग्राफर समेत 27 को उम्रकैद

Thursday, May 11, 2017 - 01:40 PM (IST)

ढाकाः बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के एक निजी फोटोग्राफर नूरूद्दीन अहमद समेत 27 लोगों को 1990 के हिंसक प्रदर्शन के दौरान एक युवक की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।  जिन 27 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है, वे सभी 'फ्रीडम पार्टी' के सदस्य थे।

जब संबंधित घटना हुई थी, तब अहमद फ्रीडम पार्टी के विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम को कवर कर रहे थे। विरोध प्रदर्शन के दौरान गोलियां चली थीं और एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।  इस बीच अहमद के वकील सनाउल्लाह मियां ने कहा कि मुवक्किल फ्रीडम पार्टी संस्था का सदस्य कभी नहीं थे और घटना के समय वह आधिकारिक रूप से फोटोग्राफरिंग कर रहे थे।

मियां ने कहा," अहमद को इसलिए दोषी ठहराया गया है क्योंकि वह पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनल पार्टी (बीएनपी) की नेता खालिदा जिया के फोटोग्राफर है।" बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि अहमद 1991 से ही पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के निजी फोटोग्राफर के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अहमद राजनीतिक प्रतिशोध का शिकार हुआ हैं और इस फैसले को वह सर्वोच्च अदालत में चुनौती देंगे।


 

Advertising