सीनेट में जेडटीई सौदे का किया विरोध, ट्रंप ने की सांसदों से मुलाकात

Thursday, Jun 21, 2018 - 09:50 AM (IST)

वॉशिंगटनः चीन की टेलीकॉम कंपनी जेडटीई कॉर्प को अमेरिका से कलपुर्जों की खरीद की इजाजत देने की व्हाइट हाउस की योजना को सीनेट द्वारा बाधित करने के बाद आज राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन सांसदों से मुलाकात की। जेडटीई पर आरोप है कि उसने उत्तर कोरिया और ईरान को संवेदनशील प्रोद्यौगिकी बेची और इस तरह व्यापार के नियमों का उल्लंघन किया। ट्रंप प्रशासन ने इस महीने की शुरुआत में जेडटीई के समझौते की घोषणा की थी लेकिन कांग्रेस में इसे विरोध का सामना करना पड़ा।

ट्रंप की 16 रिपब्लिक सांसदों के साथ मुलाकात का जो हिस्सा सार्वजनिक हुआ है वह ज्यादातर प्रवासी बच्चों को उनके परिवार से जुदा करने पर आधारित है, लेकिन उन्होंने चीनी कंपनी के साथ समझौते को लेकर विवाद पर भी चर्चा की है। कांग्रेस में विरोधियों का कहना है कि जेडटीई के कारण अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है और टेलीकॉम कंपनी के साथ ट्रंप का समझौता काफी उदार है। सीनेट ने सोमवार को एक रक्षा पैकेज को मंजूरी दी थी जिसके एक प्रावधान से जेडटीई समझौता पलट सकता है।      

Isha

Advertising