अप्रैल तक सर्वाधिक इस्तेमाल किए गए अंग्रेजी शब्दों में से एक है ‘कोरोना वायरस''

Monday, Nov 23, 2020 - 10:57 PM (IST)

लंदनः ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी से संबंधित संगठन ‘ऑक्सफोर्ड लैंग्वेजेज' ने कहा है कि ‘कोरोना वायरस' शब्द इस साल अप्रैल तक सर्वाधिक इस्तेमाल किए गए अंग्रेजी शब्दों में से एक रहा है। संगठन ने सोमवार को कहा कि ‘वर्ड्स ऑफ अनप्रेसेडेंटेड ईयर' रिपोर्ट में कहा गया है कि लॉकडाउन, डब्ल्यूएफएच (वर्क फ्रॉम होम), सपोर्ट बबल्स जैसे शब्दों का भी इस वर्ष खूब इस्तेमाल हुआ। 

अगर भारत की बात करें तो ‘ई पास' जैसे शब्द का लोगों ने व्यापक इस्तेमाल किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि कोरोना वायरस की कहानी 1960 के दशक से जुड़ी है, लेकिन तब इसका इस्तेमाल वैज्ञानिक और चिकित्सा जगत से जुड़े लोग ही करते थे। इस साल अप्रैल तक यह सर्वाधिक इस्तेमाल किए गए शब्दों में से एक बन गया। मई तक कोविड-19 शब्द इससे आगे निकल गया। 

Pardeep

Advertising