नेपाल सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्‍त, पायलट की मौत

Tuesday, May 30, 2017 - 04:10 PM (IST)

काठमांडूः नेपाल के बाजुरा जिले में मंगलवार को सेना का कार्गो विमान दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया, जिसमें पायलट की मौत हो गई। जबकि 2 अन्‍य गंभीर रूप से जख्‍मी हो गए। नेपाल सेना ने पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटनाग्रस्‍त NA- 048 स्‍काईट्रक के कैप्‍टन कैलाश गुरुंग की मौत हो गई जबकि को-पायलट पूर्ण बहादुर खडका और एयर होस्‍टेस अनीता एले का इलाज चल रहा है। 

स्‍काईट्रक ने नेपाल फूड कार्पोरेशन से खाद्य पदार्थ लेकर हम्‍ला जिले के सिमिकोट से उड़ान भरी थी। मगर यहां लैंडिंग नहीं हो पाने पर विमान को बाजुरा जिले के कोल्‍टी ले जाया गया। हालांकि बाजुरा के सीडीओ देवेंद्र लामिचने ने बताया कि विमान रनवे पर फिसलकर पास के खेत में पहुंच गया। ब्रेक फेल होने की खबर मिली है और हमने स्‍काईट्रक के अंदर से 2 लोगों को बचा लिया। बाद में सेना और स्‍थानीय लोगों ने मिलकर विमान के आस-पास लगी आग पर काबू पा लिया।
 

Advertising