मौत से जीत गया सीरिया हमले का शिकार मासूम

Thursday, Jun 08, 2017 - 04:35 PM (IST)

अलेप्पो: सीरिया के अलेप्पो शहर में हुए हवाई हमले की तस्वीरों ने लोगों के दिल को झंकझोर कर रख दिया था। सीरिया की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थी जिसमें एक 5 साल के बच्चे ओमरान दकनीश का चेहरा खून से लथपथ था। 


इस मासूम की तस्वीर ने दुनियाभर में हलचल मचा दी थी। लेकिन अब ओमरान की नई तस्वीरें सामने आई है। इन तस्वीरों में वह काफी सामान्य, स्वस्थ और खुश नजर आ रहा है।अब ओमरान अपने पिता की गोद में बैठा हुआ दिख रहा है। ओमरान के पिता ने एक पत्रकार किनान अलूच को दिए इंटरव्यू में बताया कि अब उनका बेटा पहले से बेहतर महसूस कर रहा है। पत्रकार ने अपने फेसबुक पर ओमरान के परिवार की तस्वीरें शेयर की। उन्होंने लिखा कि पहले कई खबरों में यह अफवाह थी कि ओमरान और अन्य लोगों पर सीरियन अरब आर्मी द्वारा हमला किया गया लेकिन ऐसा नहीं था।


बता दें कि ओमरान सीरिया के अलेप्पो शहर में हुए एक हवाई हमले में घायल हो गया था। इस हमले में उसने अपने भाई को भी खो दिया था। लेकिन अब ओमरान सीरिया में ही रह रहा है। 

Advertising