ओमान ने अमेरिकी सेना को अपने बंदरगाह इस्तेमाल करने की इजाजत दी

Monday, Mar 25, 2019 - 10:56 AM (IST)

दुबईः ओमान ने रविवार को कहा कि उसने अमेरिका के साथ एक समझौता कर उसके पोतों और लड़ाकू विमानों को अपने बंदरगाहों और हवाई अड्डों का इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है। सरकारी ओमान समाचार एजेंसी ने बताया कि समझौते की रूपरेखा का मकसद ओमान और अमेरिका के बीच सैन्य रिश्तों को मजबूत करना है। एजेंसी ने कहा कि यह समझौता

अमेरिकी के पोतों और विमानों को सल्तनत के कुछ बंदरगाहों और हवाई अड्डों पर सुविधाओं का लाभ लेने की इजाजत देता है। इनमें खासतौर पर दक्कम बंदरगाह शामिल है। दक्कम बंदरगाह दक्षिणी ओमान में अरब सागर में स्थित है जो होर्मुज जलडमरू मध्य (स्ट्रेट ऑफ होर्मुज) से करीब 500 किलोमीटर दूर है।

यह जलडमरू मध्य दुनिया भर में ऊर्जा की आपूॢत के लिए अहम है। शिया बहुल ईरान सुन्नी शासित खाड़ी मुल्कों के साथ तनाव के कारण अक्सर इस जलडमरू मध्य पर नाकेबंदी की धमकी देता है।

Tanuja

Advertising