ओली नेपाल के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नामित

Wednesday, Feb 14, 2018 - 10:11 PM (IST)

काठमांडो: नेपाल के संसदीय चुनाव के संपन्न होने के दो महीनों बाद सीपीएन-यूएमएल ने अपने प्रमुख केपी शर्मा ओली को देश के अगले प्रधानमंत्री के लिए उम्मीदवार नामित किया है।

ओली (65) इससे पहले प्रधानमंत्री रह चुके हैं। वह 11 अक्तूबर, 2015 से तीन अगस्त, 2016 तक प्रधानमंत्री रहे। वह चीन समर्थक रुख के लिए जाने जाते हैं। ललितपुर में सीपीएन-यूएमएल की स्थाई समिति की बैठक में ओली को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नामित किया गया है। वह पार्टी के संसदीय दल के नेता भी हैं। पिछले साल दिसंबर में हुए संसदीय चुनाव में सीपीएन-यूएमल और सीपीएन-माओवादी सेंटर के गठबंधन को 245 सदस्यीय संसद में 174 सीटें हासिल हुईं। 

Advertising