बलूचिस्तान में तेल टैंकर विस्फोट से 10 की मौत, 50 घायल

Tuesday, Nov 01, 2016 - 05:19 PM (IST)

इस्लामाबादः  बलूचिस्तान में तेल टैंकर की सफाई के दौरान हुए विस्फोट से 10 लोग मारे गए और 50 अन्य घायल हो गए। यह तेल टैंकर इस्तेमाल में नहीं था और उसे तोड़ा जा रहा था। पोत तोड़ने के लिए मशहूर गद्दानी यार्ड में यह घटना घटी।

नैशनल ट्रेड यूनियन फेडरेशन के उप महासचिव नासिर मंसूर ने बताया कि विस्फोट के बाद भड़की आग में 200 से ज्यादा मजदूर फंस गए हैं। गैस वेल्डिंग से तेल टैंकर में आठ स्थानों पर विस्फोट हुए। विस्फोट के समय टैंकर पर कई मजदूर काम कर रहे थे। विस्फोट के बाद राहत एवं बचाव का काम जारी है। पोत तोड़ने के मामले में गद्दानी दुनिया का तीसरा बड़ा यार्ड है।
 

Advertising