पुलिस अधिकारी ने चोरी के संदेह में गर्भवती अश्वेत युवती को मारी गोली

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2024 - 06:26 PM (IST)

Washington: अमेरिका के ओहायो में चोरी के संदेह में 21 साल की एक गर्भवती अश्वेत महिला ताकिया यंग को पिछले साल अगस्त में गोली मारने के मामले में एक पुलिस अधिकारी पर हत्या सहित अन्य आरोप तय किए गए हैं। यंग के एक दुकान से शराब की बोतलें चुराने का संदेह था, जिसके बाद ब्लेंडन टाउनशिप के एक पुलिस अधिकारी कोन्नोर ग्रब और उसके सहकर्मी ने उसकी कार का पीछा किया।

 

दूसरे पुलिसकर्मी ने यंग को कार से बाहर आने के लिए कहा, लेकिन उसने रुकने के बजाय कार आगे बढ़ा दी, जिसके बाद ग्रब ने उस पर गोली चला दी। फ्रैंकलिन काउंटी के ग्रैंड जूरी ने मंगलवार को यंग और उसके गर्भस्थ शिशु की मौत के मामले में ग्रब पर हत्या, गैर-इरादतन हत्या और घातक हमले का आरोप तय किया तथा उसकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया। ग्रब को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News